aakhnaa meaning in hindi

आखना

आखना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • कहना, बोलना

    उदाहरण
    . (क) बार बार का आखिये, मेरे मन की सोय । कलि तो ऊखल होयगी, साई और न होय ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) सत्यसंध साँचे सदा, जे आखर आखे । प्रनतपाल पाए सही, जो फल अभिलाखे ।— तुलसी (शब्द॰) ।

  • चाहना, इच्छा करना

    उदाहरण
    . तोहि सेवा बिछुरन नहिं आखौं । पींजर हिये घालि कै राखौं ।

  • देखना, ताकना

    उदाहरण
    . आत्म और विषै को सुख वाच्य पद आनंद को । विषै सुख त्यागि आत्म सुख लक्ष्य आखिये । . अलक, भुअंगिन अधरहि आखा । गहै जो नागिन सो रस चाखा ।

  • किसी बात या वस्तु आदि की प्राप्ति की ओर ध्यान जाना
  • मुँह से व्यक्त और स्पष्ट भाषिक ध्वनि निकालना
  • दृष्टि-शक्ति अथवा नेत्रों से किसी चीज का ज्ञान प्राप्त करना या आँखों से किसी व्यक्ति या पदार्थ आदि के रूप-रंग और आकार-प्रकार आदि का ज्ञान प्राप्त करना
  • यह देखना कि कोई व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि कहाँ है

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • मोटे आटे को आखे में डालकर चालना, छानना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा