आख़्ता

आख़्ता के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

आख़्ता के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके अंडकोश चीरकर निकाल लिए गए हों , बधिया

    विशेष
    . यह शब्द प्रायः घोड़े के लिये प्रयुक्त होता है; पर कोई कोई इस शब्द का कुत्ते और बकरे के लिये भी प्रयोग करते हैं ।

  • जिसका अंडकोष निकाल दिया गया हो
  • जिसके अंडकोश काट या निकाल दिए गए हों; बधिया

आख़्ता के बुंदेली अर्थ

आख्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल में अकुरिया और फरैतौ तथा हरींस के संयोजन स्थान पर लगायी जाने वाली पच्चड़

आख़्ता के ब्रज अर्थ

आखता

विशेषण

  • जिसका अंडकोश निकाल दिया गया हो , बधिया किया हुआ, पुंस्त्वहीन

आख़्ता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा