aakhyaan meaning in english
आख्यान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- telling, communication
- a tale, legend
- fable
- description
- hence आख्यानक (nm) (diminutive)
आख्यान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वर्णन , वृत्तांत , बयान
- कथा , कहानी , किस्सा
- उपन्यास के तौ भेदों में से एक , वह कथा जीसे कवि ही कहे, पात्रों से न कहलावे , विशेष—इसका आरंभ कथा के किसी अंश से कर सकते हैं, पर पीछे से पूर्वापर संबंध खुल जाना चाहिए , इसमें पात्रों की बातचीत बहुत लंबी चौड़ी नहीं हुआ करती , चूँकि कथा कहनेवाला कवि ही होता है और वह पूर्वघटना का व्रणन करता है, इससे इसमें अधिंकतर भूतकालिक क्रिया का प्रयोग होता है, पर दृश्यों को ठीक ठीक प्रत्यक्ष कराने के लिये कभी कभी वर्तमानकालिक क्रिया का भी प्रयोग होता है , जैसे,— सूर्य डूब रहा है, ठंढी हवा चल रही है, इत्यादि , आजकल के नएढंग के उपन्यास इसी के अंतर्गत आ सकते हैं
- जवाब , उत्तर [को॰]
- भेदक धर्म [को॰]
- प्रबंधक काव्य का अध्याय या सर्ग [को॰]
- पौराणिक कथा [को॰]
आख्यान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआख्यान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआख्यान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वर्णन , वृत्तांत
- कथा , कहानी
आख्यान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खीसा
Noun
- tale.
आख्यान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा