aakhyaayikaa meaning in maithili
आख्यायिका के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कथा-काव्य
Noun, Feminine
- narrative
आख्यायिका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fable, short episodic narrative
आख्यायिका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कथा, कहानी, क़िस्सा
उदाहरण
. दादी सोते समय परियों की आख्यायिका सुनाती हैं। - शिक्षा देने वाली कल्पित लघु कथा
-
एक प्रकार का आख्यान जिसमें पात्र भी अपने अपने चरित्र अपने मुँह से कुछ-कुछ कहते हैं, लघु आख्यान
विशेष
. प्राचीनों में इसके विषय में मत भेद हैं। अग्निपुराण के अनुसार यह गद्दकाव्य का वह भेद है जिसमें विस्तारपूर्वक कर्ता की वंश-प्रशंसा, कन्याहरण, संग्राम वियोग और विपत्ति का वर्णन हो; रीति, आचरण और स्वभाव विशेष रूप से दिखाए गये हों, गद्दसरल हो और कहीं कहीं छंद हो। इसमें परिच्छेद के स्थान पर उच्छवास होना चाहिए। वाग्भट्ट के मत से वह गद्दकाव्य जिसमें नायिका ने अपना वृत्तांत आप कहा हो, भविष्यद्विषयों की पूर्वसूचना हो, कन्या के अपहरण, समागम और अभ्युदय का हाल है, मित्रादि के मुँह से चरित्र कहलाए गए हों और बीच-बीच में कहीं कहीं पद्द भी हों।
आख्यायिका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआख्यायिका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआख्यायिका के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- उपकथा
- शिक्षाप्रद कल्पित लघु कथा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा