aakraant meaning in maithili
आक्रान्त के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जकरा पर आक्रमण कएल गेल हो अर्थात् जिस पर आक्रमण किया गया हो
Adjective
- attacked
आक्रान्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- (one who is) attacked, invaded
आक्रान्त के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिस पर आक्रमण किया गया हो, जिस पर हमला हुआ हो
- जो हार गया हो, पराजित, पराभूत, विवश
- जो किसी की अधीनता में हो, वशीभूत, अभिभूत, ग्रस्त
- घिरा हुआ, आवृत्त, छिपा हुआ
- पीड़ित, दलित, दबाया हुआ, सताया हुआ
- व्याप्त, आकीर्ण
- प्राप्त
- सज्जित
- जो हार गया हो
-
जिस पर आक्रमण या हमला हुआ हो
उदाहरण
. आक्रांत जनता विद्रोह करने लगी। - जिसे किसी प्रकार की व्यथा या कष्ट हो
आक्रान्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआक्रान्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआक्रान्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा