आक्रोश

आक्रोश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आक्रोश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • acrimony, acerbity
  • wrath

आक्रोश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोसना , शाप देना , गाली देना
  • धर्मशास्त्रानुसार कुछ दोष लगाते हुए जाति कुल आदि का नाम लेकर किसी को कोसना

    विशेष
    . वह नारद के मत से तीन प्रकार का है-निष्ठुर, अश्लील और तीव्र । तू मूर्ख है, तुझे धिक्कार है, इत्यादि कहना निष्ठुर है । माँ बहिन आदि की गाली देना अश्लील और महापातकादि दोषों का आरोप करना तीव्र है ।

  • शपथ [को॰]

आक्रोश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आक्रोश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्यथाजन्य चीत्कार

Noun

  • shout, resentment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा