आलाप

आलाप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आलाप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाटक आदि के दौरान होने वाला संवाद, कथोपकथन, भाषण

    उदाहरण
    . जयशंकर प्रसाद के नाटक आलाप की रोचकता से भरे होते हैं।

  • चिड़ियों की चहचहाहट
  • संगीत के सात स्वरों का साधन, तान

    विशेष
    . संगीत में स्वरों की साधना अर्थात संगीत के सातों स्वर माने गाने का वह विशिष्ट आरंभिक अंश या प्रकार जिसमें तानयुक्त स्वरों में केवल धुन का प्रदर्शन होता है, गीत के बोलों का उच्चारण नहीं होता है।

    उदाहरण
    . संगीतकारों के आलाप के ढंग अलग-अलग होते हैं।

  • प्रश्न, जिज्ञासा
  • परस्पर होने वाली बातचीत, वार्तालाप

आलाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • preliminary modulation of voice before singing
  • a prelude to singing
  • slow elaboration of राग with or without rhythm

आलाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत में सातों स्वरों का राग सहित उच्चारण, गणित में प्रश्न का निर्देश/संभाषण, कथन

आलाप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बोलना
  • बातचीत, वार्तालाप
  • संगीत में राग-रागनियों के गाने का विशिष्ट प्रकार

    उदाहरण
    . जासु आलाप सुनि, दारु सोउ पल्लवै।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • गाना गाना, स्वर भरना

आलाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गप
  • (सङ्गीतमे) स्वरक विविध रूपमे प्रलम्बन

Noun

  • talk.
  • (in music) modulation of tune.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा