आलात

आलात के अर्थ :

आलात के मैथिली अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गज़ीफ़क एक शर

Arabic ; Noun

  • a move in gazifa play (obs).

आलात के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी जिसका एक छोर जलता हुआ हो, जलती लुआठी, लुक

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • औज़ार

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज़ का रस्सा

आलात के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ऐसी लकड़ी जिसका एक सिरा जल रहा हो , लूकाठी

    उदाहरण
    . एकहि मूरति ललित लाल आलात के नाई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा