आलम

आलम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

आलम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the world
  • state

आलम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुनिया, संसार, जगत्, जहान, वह लोक जिसमें हम प्राणी रहते हैं

    उदाहरण
    . कई आलम किए हैं क़त्ल उनने। करे क्या एकला हातिम बिचारा।

  • अवस्था, दशा

    उदाहरण
    . वे बेहोशी के आलम में हैं।

  • हिंदी के एक रीतिकालीन कवि का नाम
  • जनसमूह, बड़ी जमात

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का नृत्य

    उदाहरण
    . उलथा टेंकी आलम सदिंड। पद पलटि हुरूमयी निशंकचिंड।

आलम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आलम के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संसार; बड़ी भीड़

आलम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जगत् , दुनियाँ , संसार

    उदाहरण
    . तासु सुवन हिरदेस कुल्ल आलम जस सुझियै । बो० २४/२४१८५ स्थान ।

  • संसार में रहने वाले मनुष्य
  • जनसमूह , भीड़-भाड़
  • अवस्था, दशा
  • दृश्य
  • एक प्रकार का नृत्य

आलम के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीड़;

    उदाहरण
    . मेला में बड़ी आलम जुटल बिआ।

Noun, Feminine

  • crowd

आलम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भीड़-भाड़, हजूम; हालत, दशा, परिस्थिति; संसार, दुनिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा