आलस्य

आलस्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आलस्य के मैथिली अर्थ

  • दे. आलस

आलस्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • same as आलस (see)

आलस्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्य करने में अनुत्साह, सुस्ती, काहिली, आलस का भाव, तंद्रा, शिथिलता

    उदाहरण
    . आलस्य के कारण मैं यह काम न कर सका।

  • काम करने में अनुत्साह

    उदाहरण
    . आलस्य के कारण मैं यह काम न कर सका ।

  • आलस का भाव; सुस्ती; तंद्रा
  • काहिली; निकम्मापन
  • उत्साहहीनता
  • शिथिलता

आलस्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सुस्ती
  • उत्साह हीनता
  • एक संचारी भाव

अन्य भारतीय भाषाओं में आलस्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आलस - ਆਲਸ

गुजराती अर्थ :

आळसु - આળસુ

सुस्त - સુસ્ત

मंद - મંદ

उर्दू अर्थ :

सुस्ती - سستی

काहिली - کاہلی

कोंकणी अर्थ :

आळशी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा