आमन्तरण

आमन्तरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आमन्तरण के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आह्वान, बुलाना

आमन्तरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an invitation, a call, solicitation
  • hence आमंत्रक (nm)

आमन्तरण के हिंदी अर्थ

आमंत्रण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंगल कार्यों आदि में सम्मिलित होने के लिए मित्रों, संबंधियों आदि को अपने यहाँ बुलाने की क्रिया, निमंत्रण, न्योता, बुलावा

    उदाहरण
    . खुले मसृण भुजमूलों से वह आमंत्रण था मिलता। . आज मेरे मित्र के यहाँ से निमंत्रण आया है।

  • संबोधन, बुलाना, पुकारना, आह्वान

आमन्तरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आमन्तरण के ब्रज अर्थ

आमंत्रण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्योता, निमंत्रण

आमन्तरण के मैथिली अर्थ

आमन्त्रण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निमंत्रण, न्योता

Noun, Masculine

  • invitation. cf निमन्त्रण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा