आन बान

आन बान के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - आनि बान

आन बान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शान, सजधज, ठसक, प्रतिष्ठा, मर्यादा

आन बान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • honour and dignity, pomp and show
  • grace

आन बान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सज-धज, ठाट-बाट, रुतबा, शान-ओ-शौकत, तेवर, तड़क-भड़क, बनावट, ढंग-ढर्रा, ठसक, अदा

    उदाहरण
    . जुही आनबान भरी; चमेली जवान परी।

आन बान के ब्रज अर्थ

आनबान, आनिबान

स्त्रीलिंग

  • ठाट-बाट , सजधज

    उदाहरण
    . आनबान आन की सु आनवै लगयो जिन ।

आन बान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शान में रहने की आदत, तड़क-भड़क, चमक-दमक, ठसक

आन बान के मालवी अर्थ

आनबान

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सजधज, ठाठ-बाट, तड़क-भड़क, ठसक, अदा,

विशेषण

  • सौगंध, कसम, शपथ, देवता की दुहाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा