आँचल

आँचल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँचल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धोती, दुपट्टा आदि बिना सिले हुए वस्त्रों के दोनों छोरों पर का भाग, पल्ला, छोर

    उदाहरण
    . पिअर उपरना काखा सोती। दुहुँ आँचरन्हि लगे मनि मोति।

  • साधुओं का अँचला
  • स्त्रियों की साड़ी या ओढ़नी का वह छोर या भाग जो सामने छाती पर रहता है

    उदाहरण
    . वह मग में रुक, मानो कुछ झुक आँचल सभाँरती फेर नयन।

  • आँचल से हवा करना (स्त्री॰) । जैसे—(क) दीए को आँचल दे दो;व्यर्थ जल रहा है । (ख) थोडा आंचल दे दो तो आग सुलग जाय । आँचल पडना = आँचल छु जाना । जैसे,—देखो, बच्चे पर आँचल न पड जाय । (स्त्रीयाँ बच्चे पर आँचल पडना बुरा समझती हैं और कहती हैं कि इससे बच्चों की देह फुल जाती है) । आँचल फाडना = बच्चे की जीने के लीये टोटका करना । (जिस स्त्री के बच्चे नहीं या बाँझ होती है, वह किसी बच्चेवाला स्त्री का आँचल घात पाकर कतर लेती है, और उसे जलाकर खा जाता है । स्त्रीयों का विश्वास है कि ऐसा करने से जिसका आँचल कतरा जाता है, उसके बच्चे तो मर जाते हैं और जो आँचल कतरती हैं, उसके बच्चे जीने लगते हैं ) । आँचल में बाँधना = (१) हर समय साथ रखना । प्रतिक्षण पास रखना । जैसे,—वह किताब क्या हम आँचल में बाँधे फिरते हैं;जो इस वक्त माँग रहे हो । (२) कपडे के छोर में इस अभीप्राय से गाँठ देना कि उसे देखने से वक्त पर कोई बात याद आ जाय । जैसे,—तुम बहुत भुलते हो, आँचल में बाँध रखो । आँचल में बात बाँधना = (१) किसी कही हुई बात को अच्छी तरह स्मरण रखना । कभीं न भुलना । जैसे,—कीसी के झगडे में पडना बुरा है यह बात आँचल में बाँध रखो । (२) दृढ निश्चय करना । पुरा विश्वास रखना , जैसे,—इस बात को आँचल में बाँध रखो कि उन लोगों में अवश्य खटपट होगी , आँचल में सात बातें बाँधना = टोटका करना , जादु करना , आँचल लेना = (१) किसी स्त्री का अपने यहाँ आई हुई दुसरी स्त्री का आँचल छुकर सत्कार या अभिवादन करना , (२) किसी स्त्री का अपने से बडी स्त्री का आँचल से पैर छुना , पाँव छुना , पाँव पडना , जैसे— जीज, बुआ आई है;उठकर आँचल ले , आँचल सँभालना= आँचल ठीक करना , शरीर को अच्छी तरह ढकना

    उदाहरण
    . फुलवा बिनत डार डार गोविन के संग कुमार चंद्रबदन चमकत वृषमानु की लली । हे हे चंचल कुमारि अपनो आँचल सँभार आवत बृजराज आज बिनन को कली । (शब्द॰) ।

आँचल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आँचल से संबंधित मुहावरे

  • आँचल

    धोती, दुपट्टा आदि बिना सिले हुए वस्त्रों के दोनों छोरों पर का भाग, पल्ला, छोर

  • आँचल डालना

    मुसलमान लोगों में विवाह की एक रीति (जब दुल्हा दुलहिन के घर जाने लगता है, तब उसकी बहन दरवाजे़ से उसके सिर पर आँचल डालकर उसकी घर में ले जाती है, इसका नेग बहन को मिलता है)

  • आँचल देना

    बच्चे को दूध पिलाना

  • दबाना

    ऊपर से भार रखना, बोझ के नीचे लाना (जिसमें कोई चीज नीचे की ओर दस जाय अथवा इधर उधर हट न सके), जैसे, पत्थर के नीचे किताब या कपड़ा दबाना

आँचल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the extreme part of a sa:ri: enveloping the upper part of a woman's body
  • region

आँचल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँचल, साड़ी या दुपट्टे आदि का अग्र भाग, विवाह आदि में लग्न गाँठ पड़ने का कपड़ा (168)

आँचल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अंचल , साड़ी आदि का छोर , पल्ला
  • साड़ी आदि का सामने रहने वाला छोर, अंचला

आँचल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'अंचरा

सकर्मक क्रिया

  • ईख के रस को गुड़ बनाने के लिए आँच देकर सुखाना; आँच दिखाकर गर्म या गाढ़ा करना; कष्ट देना

विशेषण

  • जिसे आँच दिखाई गई हो; जिसे उबाला, गाढ़ा या गर्म किया गया हो

आँचल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँचल, धोती दुपट्टा आदि के दोनों छोरों पर का भाग, पल्लू छोर, साड़ी या आढनी का वह भाग जो छाती पर रहता है, या कमर में खोंसा जाता है, स्तन के लिये सांकेतिक शब्द

अन्य भारतीय भाषाओं में आँचल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आँचल - آنچل

सिरा - سرا

पंजाबी अर्थ :

लड़ - ਲੜ

पल्ला - ਪੱਲਾ

गुजराती अर्थ :

छेडो - છેડો

आंचल, आंचळ - આંચલ, આંચળ

पालव - પાલવ

कोंकणी अर्थ :

पदर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा