आंदोलन

आंदोलन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आंदोलन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बार-बार हिलना-डुलना, इधर से उधर हिलना, काँपना, भूलना

    उदाहरण
    . आलोक रश्मि से बुने उषा अंचल में आंदोलन अमंद।

  • किसी नीतिपूर्ण बात को मनवाने के लिए या निश्चित उद्देश्य की पूर्ति हेतु शासक या व्यवस्था पर दबाव व्यक्त करने के लिए की जाने वाली सामूहिक गतिविधि
  • उथल-पुथल करने वाला सामूहिक प्रयत्न, हलचल, धूम

    उदाहरण
    . इसके पीछे तो खड़ी बोली के लिए एक आंदोलन ही खड़ा हुआ। . यह आंदोलन अपनी माँगों को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।

  • लोगों का वह समूह जो कुछ विशेष सामान्य लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक साथ प्रयत्नशील हो

    उदाहरण
    . यह आन्दोलन अपनी माँगों को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा ।

  • इधर-उधर झूलना; हिलना
  • इधर से उधर आना-जाना
  • तहरीक
  • कार्यों की एक श्रृंखला जो किसी सिद्धांत को आगे बढ़ाए या किसी विशेष समाप्ति की ओर मोड़ दे या ले जाए

    उदाहरण
    . उसने जनवादी आंदोलन का समर्थन किया ।

  • अनिर्णयात्मक स्थिति में मन में होनेवाली अस्थिरता

आंदोलन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आंदोलन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आंदोलन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a movement, agitation, campaign

आंदोलन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी उद्देश्य के लिए संगठित होकर किया गया कार्य

Noun, Masculine

  • a movement, agitation.

    उदाहरण
    . भारत छोड़ो आंदोलन, उत्तराखण्ड आंदोलन।

आंदोलन के मैथिली अर्थ

आन्दोलन

संज्ञा

  • झमार. हिलब-डोलब
  • विक्षोभण, कोनो माङक हेतु जनता सक्रिय करब

Noun

  • shaking.
  • movement, agitation.

अन्य भारतीय भाषाओं में आंदोलन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अंदोलन - ਅੰਦੋਲਨ

गुजराती अर्थ :

आंदोलन - આંદોલન

चळवळ - ચળવળ

उर्दू अर्थ :

तहरीक - تحریک

कोंकणी अर्थ :

आंदोलन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा