आँगन

आँगन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँगन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के भीतर का वह चौखुटा स्थान जिसके चारों ओर कोठरियाँ और बरामदे हों, घर के भीतर का सहन, चौक, अजिर, अँगना

    उदाहरण
    . आँगन खेलैं नंद के नंदा।

आँगन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आँगन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आँगन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a courtyard

आँगन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के भीतर का सहन, अजिर

आँगन के कुमाउँनी अर्थ

आँगण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के आगे चौकोर खुला स्थान

आँगन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान के अंदर का खुला भाग, प्रांगण

आँगन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन

    उदाहरण
    . आजु दसरथ के आँगन भीर।

आँगन के मगही अर्थ

आंगन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंगना

आँगन के मैथिली अर्थ

आङन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीतरी हवेली
  • निवासगृह, घर
  • भवन-प्रांगण में महिलाखंड

Noun, Masculine

  • inner courtyard in a residence.
  • home
  • woman's apartment

आँगन के मालवी अर्थ

आँगण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन, सहन घर के अंदर का सहन

अन्य भारतीय भाषाओं में आँगन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वेड़ा - ਵੇੜਾ

विह्ड़ा - ਵਿਹ੍ੜਾ

गुजराती अर्थ :

आंगण - આંગણ

आंगणुं - આંગણું

फळियुं - ફળિયું

उर्दू अर्थ :

आँगन - آنگن

कोंकणी अर्थ :

आंगण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा