आँगी

आँगी के अर्थ :

आँगी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के पहनने की एक प्रकार की छोटी कुर्ती, अँगिया

    उदाहरण
    . उठि आपुहु आसन दै रसख्याल सों लाल सो आँगी कढ़ावति है। . भिखारिन की फटी आँगी देखकर ममता ने उसे अपनी आँगी दे दी।

  • आटा या मैदा छानने की महीन चलनी

    उदाहरण
    . तुम कल बाजार से एक आँगी खरीद लाना ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँधी

आँगी के अवधी अर्थ

अँगिया, आगा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगिया

आँगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगिया, चोली, कुर्ती

आँगी के ब्रज अर्थ

आँगि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगिया, चोली

    उदाहरण
    . क्यों न परै बीच-बीच आँगिहु न सहि सके।

आँगी के मैथिली अर्थ

आङी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महिलाओं की चोली
  • कपड़े वाली छलनी

Noun, Feminine

  • bodice, blouse
  • cloth-sieve.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा