aa.nkh kii suu.iyaa.n nikaalnaa meaning in hindi
आँख की सूइयाँ निकालना के हिंदी अर्थ
-
किसी काम के कठिन और अधिक भाग के अन्य व्यक्ति द्वारा पूरा हो जाने पर उसके शेष अल्प और सरल भाग को पूरा करके सारा फल लेने का उद्योग करना
विशेष
. इस मुहावरे पर एक कहानी है। एक राजकन्या का विवाह वन में एक मृतक से हुआ जिसके सारे शरीर में सूईयाँ चूभी हुई थीं। राजकन्या नित्य बैठकर उन सूईयों को निकाला करती थी। उसकी एक लौंडी भी साथ थी जो यह देखा करती थी। एक दिन राजकन्या कहीं बाहर गई। लौंडी ने देखा कि मृतक के शरीर की सारी सूइयाँ निकल चुकी हैं, केवल आँखों की बाक़ी हैं। उसने आँखों की सूइयाँ निकाल डालीं और वह मृतक जी उठा। उस लौंडी ने अपने को उसकी विवाहिता बतलाया और जब वह राजकन्या आई, तब उसे अपनी लौंडी कहा। बहुत दिनों तक वह लौंडी इस प्रकार रानी बनकर रही। पर पीछे से सब बातें खुल गईं और राजकन्या के दिन फिरे।उदाहरण
. इतने दिनों तक तो मर मरकर हमने इसको इतना दुरुस्त किया। अब तुम आए हो आँखों की सूइयाँ निकालने।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा