आँसू

आँसू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँसू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेत्रजल, अश्रु

आँसू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • tear

आँसू के हिंदी अर्थ

आँसु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जल जो आँख के भीतर उस स्थान पर जमा रहता है जहाँ से नाक की ओर नली जाती है, अश्रुग्रंथि से निकलने वाला वह खारा द्रव जो शोक,पीड़ा या अत्यधिक खुशी के समय आँखों से निकलता है

    उदाहरण
    . जो घनीभूत लपीड़ा थी मस्तक में स्मृति सी छाई, दुर्दिन में आँसू बनकर वह आज बरसने आई। . उसकी रामकहानी सुनकर मेरी आँखों में आँसू आ गए। . माता भरतु गोद बैठारे आँसु पोछि मृदु बचन उचारे।

आँसू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आँसू से संबंधित मुहावरे

आँसू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोर, अश्रु, नेत्र से निकलने वाला जल

आँसू के अवधी अर्थ

आँसु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँसू

आँसू के कुमाउँनी अर्थ

आँसु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हर्ष, शोक-पीड़ा आदि में आँखों से बहने वाला जल

आँसू के गढ़वाली अर्थ

आँसु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अश्रु, आंसू

Noun, Masculine

  • tears.

आँसू के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अश्रु, आँसू

अन्य भारतीय भाषाओं में आँसू के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हंझू - ਹੰਝੂ

अथरू - ਅਥਰੂ

गुजराती अर्थ :

आंसु - આંસુ

अश्रु - અશ્રુ

उर्दू अर्थ :

आँसू - آنسو

कोंकणी अर्थ :

दुक्कां

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा