aa.nt meaning in bajjika
आँत के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अँतड़ी
आँत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see अँतड़ी
आँत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्राणियों के पेट के भीतर वह लंबी नली जो गुदा मार्ग तक रहती है
विशेष
. खाया हुआ पदार्थ पेट में कुछ पचकर फिर इस नली में जाता है जहाँ से रस तो अंग-प्रत्यंग में पहुँचाया जाता है और मल या रद्दी पदार्थ बाहर निकला जाता है। मनुष्य की आँत उसके डील से पाँच या छ: गुनी लंबी होती है। मांसभक्षी जीवों की आँत शाकाहारियों से छोटी होती है। इसका कारण शायद यह है कि माँस जल्दी पचता है।
आँत से संबंधित मुहावरे
आँत के कन्नौजी अर्थ
आँतइँ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पाचन संस्थान का आमाशय के बाद से मल द्वार तक का भाग जिसमें से होकर आहार रस ग्रहण करने के बाद मल रूप में बाहर निकलता है
आँत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आँत, आमाशय
आँत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आंत्र, अँतड़ी
Noun, Feminine
- intestine, entrails
आँत के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्राणियों के पेट के भीतर वह लंबी नली जो गुदा मार्ग तक रहती है
उदाहरण
. साँप को कंकन, माल कपाल जटान को जूट, रही जटि आँतै।
आँत के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आमाशय तथा गुदा भाग के बीच की नली, अँतड़ी
आँत के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अँतड़ी
Noun, Feminine
- intestine, guts
आँत के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाड़ी, शिरा
आँत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा