आँठी

आँठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दही, मलाई आदि वस्तुओं का लच्छा, थक्का

    उदाहरण
    . दही की आँठी और पानी अलग-अलग हो जाता है।

  • कपड़े के पल्ले में रुपया आदि लपेट कर लगाया हुआ बंधन, गिरह, गाँठ
  • गुठली, बीज
  • नवयौवना या नवोढ़ा के उठते हुए स्तन, अव्यस्क महिला के स्तन

आँठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुठली, बीज
  • गाँठ

आँठी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरल पदार्थ के जमने से एक टुकड़ा का नाम

आँठी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुठली

आँठी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थक्का
  • गाँठ
  • गुठली

आँठी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दही, मलाई आदि वस्तुओं का लच्छा, थक्का

    उदाहरण
    . याही फेर माहि भए माठी दधि-आँठी ते।

  • गाँठ, गिरह
  • गुठली, बीज
  • नवोढ़ा के उठते हुए स्तन

आँठी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुठली

    उदाहरण
    . उदा आम खा के ओकर आँठी बो द।

Noun, Feminine

  • fruit stone

आँठी के मगही अर्थ

आंठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फलों की गुठली
  • एक पशुरोग, ढरका

आँठी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फल का बीज

Noun, Feminine

  • stone of fruit

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा