aanushangik meaning in maithili
आनुषङ्गिक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- गौण
Adjective
- incidental.
आनुषङ्गिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- contingent
- accidental
- hence आनुषंगिकता (nf)
आनुषङ्गिक के हिंदी अर्थ
आनुषंगिक
विशेषण
-
जिसका साधन किसी दूसरे प्रधान कार्य को करते समय बहुत थोड़े प्रयास में हो जाय, बड़े काम के घलुए में हो जानेवाला, जिसकी बहूत कुछ पूर्ति किसी दूसरे कार्य के संपादन द्बारा हो जाय और शेष अंश के संपादन में बहुत ही थोड़े प्रयास की आवश्यकता रहे, साथ साथ होनेवाला, गौण, अप्रधान, प्रसंगात होनेवाला या हो जानेवाला अथवा किया जानेवाला, प्रासंगिक, जैसे,—भिक्षा माँगने जाओ, उधर से आते समय गाय भी हाँकते लाना
उदाहरण
. चलो सखी तहँ जाइए जहाँ बसत ब्रजराज । गोरस बेजत हरि मिलत एक पंथ द्बै काज। - जो प्रधान न हो
- जो किसी प्रसंग से संबंधित हो
- गौण; गौण रूप से साथ चलने वाला
- अनुषंग या प्रसंग के साथ-साथ हो जाने वाला
आनुषङ्गिक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआनुषंगिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा