आँव

आँव के अर्थ :

आँव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का चिकना सफेद लसदार विकृत द्रव्य मल जो अन्न न पचने से होता है , क्रि॰ प्र॰—गिरना , —पड़ना

आँव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन का ठीक से न पचने या उसके कारण उत्पन्न होने वाला एक तरह का चिकना सफेद मल

आँव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिकना या चिपचिपा तरल मल विशेष, जो आंतों से निकलता है

Noun, Masculine

  • mucus, glutinous matter which comes out of the bowels, looseness.

आँव के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेचिस, पतला दस्त, टट्टी के साथ लाल-सफेद मवाद

आँव के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चिकना मल

आँव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का चिकना लसदार मल, आधा पचा हुआ अन्न, पेचिस

आँव के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मल की बीमारी, सफेद लसलसा मल

आँव के मालवी अर्थ

विशेषण

  • आमवात, आँव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा