आप

आप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आप के अंगिका अर्थ

सर्वनाम

  • अपने आप

आप के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • (deferential) you (second person)
  • pronoun used to express respect, as distinct from तुम, तू

आप के हिंदी अर्थ

सर्वनाम

  • स्वयं, ख़ुद

    विशेष
    . इसका प्रयोग तीनों पुरुषों के लिए होता है। जैसे— उत्तम पुरुष— मैं आप जाता हूँ, तुम्हें जाने की आवश्यकता नहीं। मध्य पुरुष— तुम आप अपना काम क्यों नहीं करते, दूसरों का मुँह क्यों ताका करते हो। अन्य पुरुष— तुम मत हाथ लगाओ, वह आप अपना काम कर लेगा।

  • व्याकरण में मध्यम पुरुष के व्यक्ति के लिए 'तुम' और 'वे' के स्थान पर प्रयोग किया जाने वाला आदरसूचक सर्वनाम

    उदाहरण
    . आप बड़ी देर से खड़े है; ले जाकर बैठाते क्यों नहीं? . आप स्वयं चले आए। . कहिए बहुत दिन पर आप आए है, इतने दिन कहाँ थे? . ईश्वरचंद्र विद्यासागर पुराने ढंग के पंड़ित थे। आपने समाज संशोधन के लिये बहुत कुछ उद्योग किया।

  • ईश्वर, भगवान्

    उदाहरण
    . जहाँ दया तहँ धर्म है, जहाँ लोभ पाप। जहाँ क्रोध दया तहँ काल है, जहाँ क्षमा तहँ आप।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल, पानी

    उदाहरण
    . ज्ञानगिरि फोरि, तोरि लाज तरु जाइ मिलों, आप ही तें आपगा ज्यों आपनिधि प्रीतमैं।

  • आठ वसुओं में से एक का नाम
  • जलप्लावन, बाढ़
  • जल का सोता या प्रवाह
  • आकाश

आप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आप से संबंधित मुहावरे

आप के गढ़वाली अर्थ

सर्वनाम

  • स्वयं, खुद, सम्मानित सम्बोधन, बड़ों के लिये सम्मान घोतक सम्बोधन

Pronoun

  • one self, you, dignified or respectful word for you.

आप के बुंदेली अर्थ

सर्वनाम

  • स्वंय अपने आप में प्रयुक्त, आपई आप-स्वयं

आप के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • स्वयं
  • 'तुम' या 'वे' के स्थान पर आदरार्थक प्रयोग

    उदाहरण
    . आप मनावत प्रानप्रिय, मानिनि मानि निहारु ।

  • परस्पर

    उदाहरण
    . कहि 'केसव' ज्यों आप में, सदा बढ़ सनमान ।


पुल्लिंग

  • जल

    उदाहरण
    . गंगा मैया धोई तूं तो देह निज आप है।


पुल्लिंग

  • ईश्वर

आप के मगही अर्थ

सर्वनाम

  • 'तुम' का आदर-सूचक रूप; तीनों पुरुषों में (प्रथम, मध्यम, अन्य) में स्वयं का बोधक शब्द; स्वयं, खुद

  • अपने ऊपर घटी या झेली घटना, अनुभूत घटना या बात

आप के मैथिली अर्थ

सर्वनाम, लुप्त

  • अपना, स्वयम्

Pronoun, Obsolete

  • self.

आप के मालवी अर्थ

  • तुम का आदरार्थक शब्द

अन्य भारतीय भाषाओं में आप के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आप - آپ

ख़ुद - خود

पंजाबी अर्थ :

तुसी - ਤੁੱਸੀ

ख़ुद - ਖ਼ੁਦ

तुसाँ - ਤੁਸਾਂ

आप - ਆਪ

गुजराती अर्थ :

पोते - પોતે

खुद - ખુદ

जाते - જાતે

तमे - તમે

कोंकणी अर्थ :

आपूण

तुमी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा