आपस का

आपस का के अर्थ :

आपस का के हिंदी अर्थ

  • एक-दूसरे से समान संबंध रखने वाला, अपने भाई बंधु के बीच का

    उदाहरण
    . कहो न, यहाँ तो सब आपस ही के लोग बैठे हैं। . आपस का मामला, आपस की बात, आपस की फूट।

  • पारस्परिक, परस्पर का

    उदाहरण
    . ज़रा सी बात पर उन्होंने आपस का आना जाना बंद कर दिया।

आपस का के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आपस का के अँग्रेज़ी अर्थ

  • one's own, of intimate circle
  • mutual, reciprocal

आपस का के बुंदेली अर्थ

  • इष्ट मित्र या भाई बंधु के बीच का पारस्परिक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा