aapii.D meaning in hindi

आपीड़

आपीड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आपीड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर पर पहनने की चीज़, पगड़ी, गहना

    उदाहरण
    . आजकल औरतें अनेक प्रकार के आपीड़ धारण करती हैं।

  • घर के बाहर पाख से निकले हुए बँडेरे का भाग, मँगरोरी, मँगौरी
  • एक प्रकार का विषम वृत जिसके प्रथम चरण में 8, दूसरे में 12, तीसरे में 16 और चौथे में 20 अक्षर होते हैं, इसमें समस्त चरणों के समस्त वर्ण लघु होते हैं, केवल अंत के दो वर्ण गुरू होते हैं

विशेषण

  • कष्ट देने वाला, दबाने वाला, पीड़क

आपीड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आपीड़ के ब्रज अर्थ

आपीड़

  • मुकुट , किरीट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा