aar-bhaTii meaning in hindi
आर-भटी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
क्रोध आदि उग्र भावों का आवेग
उदाहरण
. झूठौ मन झूठी सब काया, झुठी आरभटी । अरु झूठन को बदन निहारत मारत फिरत लटी ।-सूर (शब्द॰) । २ - एक प्रकार की नृत्यशैली
-
नाटक में एक वृत्ति का नाम
विशेष
. इस वृत्ति में यमक का प्रयोग अधिक होता है । इसके द्वारा माया, इंद्रजाल, संग्राम, क्रोध, आघात, प्रिताघात और बंधनादि विविध रौद्र, भयानक और बीपत्स रस दिखाए जाते हैं । इसके चार भेद हैं-वस्तूसत्थावन, संफैट, संक्षिप्ति और अवपातन (१) वस्तूत्थापन=ऐसी वस्तुओं का प्रदर्शन या वर्णन जिससे रौद्रादि रसों की सूचना हो । जैसे,—सियारों का बोलना और श्मशान आदि । (२) सफेट=दो आदमियों का झटपट आकर भिड़ जाना । (३) संक्षिप्त=क्रोधादि उग्र भावो की निवृत्ति । जैसे,—रामचंद्र जी की बातों को सुनकर परशुराम के क्रोध की निवृत्ति (४) अवपातन:=प्रवेश से निष्कमण तक रौद्रादि भावों का अविच्छिन्न प्रदर्शन ।
आर-भटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- sense of adventure
आर-भटी के ब्रज अर्थ
आरभटी
स्त्रीलिंग
- साहस की मनोवृत्ति
- नटों की क्रीड़ा
- साहित्य में टवर्ग प्रधान एक प्रकार की वृत्ति
-
लौकिक कर्म
उदाहरण
. झूठी मन, झूठी सब काया, झूठी आरभटी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा