आरपार

आरपार के अर्थ :

आरपार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के दोनों किनारे

    उदाहरण
    . चंबल के आरपार नेजे चमकत हैं।


अव्यय

  • इस छोर से उस छोर तक

आरपार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • across

आरपार के हिंदी अर्थ

आर-पार

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज़ का यह छोर या किनारा और वह छोर या किनारा, यह किनारा और वह किनारा, यह छोर और वह छोर, अधिक

    विशेष
    . यह शब्द समाहार द्वंद्व सामस है, इससे इसके साथ एक वचन क्रिया का ही प्रयोग होता है।

    उदाहरण
    . नाव से उसी नदी का आरपार नहीं दिखाई देता। . इस नदी के आर-पार नौका विहार की सुविधा है।

  • किसी चीज़ का यह छोर या किनारा और वह छोर या किनारा

    उदाहरण
    . इस नदी के आर-पार नौका विहार की सुविधा है ।


क्रिया-विशेषण

  • एक छोर से दूसरे छोर तक, एक किनारे से दूसरे किनारे तक

    उदाहरण
    . आर-पार जाने में कितनी देर लगेगी? . इस दीवार में आर-पार छेद हो गया है।

  • एक छोर से दूसरे छोर तक

    उदाहरण
    . वह बहती नदी के आर-पार तैर गया ।

  • (चुराए जाने की वजह से) ग़ायब, गुम, जैसे : कोई चीज़ आर पार हुई तो तुम ज़िम्मेदार होगे

आरपार के अवधी अर्थ

आर-पार

क्रिया-विशेषण

  • इस पार से उस पार
  • छेदकर
  • पूरा-पूरा

आरपार के कन्नौजी अर्थ

आर-पार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इस पार से उस पार. 2. नदी के दोनों किनारे. 3. छेदकर. 4. पूरा-पूरा

अव्यय

  • इस पार्श्व से उस पार्श्व तक

आरपार के बुंदेली अर्थ

आर-पार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यह किनारा और वह किनारा

आरपार के मगही अर्थ

आर पार

हिंदी ; संज्ञा

  • आमने-सामने के दोनों किनारे, दोनों बाज़ू

क्रिया-विशेषण

  • इस पार से उस पार तक

आरपार के मैथिली अर्थ

आर-पार

क्रिया-विशेषण

  • इस पार से उस पार तक

Adverb

  • across

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा