आरंभ

आरंभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आरंभ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रारंभ, शुरूआत

    उदाहरण
    . राजसू जज्ञ को कियौ आरंभ मैं।

आरंभ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • start, beginning
  • outset
  • commencement
  • inception

आरंभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य की प्रथमावस्था का संपादन, शुरू, प्रारंभ, श्रीगणेश, आरब्ध, शुरूआत, आग़ाज़, इब्तिदा, अनुष्ठान

    उदाहरण
    . नए कार्य के आरंभ में दीप जलाया जाता है।

  • किसी वस्तु का आदि, उत्थान, शुरू का हिस्सा

    उदाहरण
    . हमने यह पुस्तक आरंभ से अंत तक पढ़ी है।

  • प्रस्तावना, परिचय आदि का प्रारंभिक भाग
  • शतरंज में खेल के शुरू में गोटियों के चलने का एक स्वीकृत क्रम
  • पहला या शुरू का प्रदर्शन
  • उत्पत्ति, आदि
  • वध
  • गर्व

आरंभ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आरंभ के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुरू

Noun, Masculine

  • beginning

अन्य भारतीय भाषाओं में आरंभ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अरंभ - ਅਰੰਭ

आरंभ - ਆਰੰਭ

गुजराती अर्थ :

आरंभ - આરંભ

श्रीगणेश - શ્રીગણેશ

उर्दू अर्थ :

इब्तिदा - ابتدا

आग़ाज़ - آغاز

शुरूआत - شروعات

कोंकणी अर्थ :

सुरुवात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा