aartii meaning in hindi
आरती के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आदर या मंगल के निमित्त किसी (देवता, व्यक्ति आदि) के सम्मुख चारों ओर प्रज्वलित कपूर तथा दीपक घुमाना , नीराजन , दीप
विशेष
. इसका विधान यह है कि चार बार चरण, दो बार नाभि, एक बार मुँह के पास तथा सात बार सर्वाग के ऊपर घुमाते हैं । यह दीपक या तो घी से अथवा कपूर रखकर जलाया जाता है । बत्तियों की संख्या एक से कई सौ तक की होती है । विवाह में वर और पूजा में आचार्य आदि की भी आरती की जाती है ।उदाहरण
. चढ़ी अटारिन्ह देखहिं नारी । लिए आरती मंगल थारी । - वह पात्र जिसमें घी की बत्ती रखकर आरती की जाती है
- वह स्तोत्र जो आरती समय गाया या पढ़ा जाता है
आरती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआरती से संबंधित मुहावरे
आरती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a ceremony performed in adoration of a deity or any outstanding personage or guest by circular movement of a lighted lamp before his person
आरती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'देखें' आरति
आरती के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आरती
आरती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देवता या अभिनंदनीय व्यक्ति के मुख के चारों ओर कपूर दीपक घुमाना. 2. वह पात्र जिसमें कपूर या दीपक रखा जाय; उस समय गाया जाने वाला गीत या स्त्रोत्र
आरती के गढ़वाली अर्थ
आर्ति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धूप-दीप से देवियों व देवताओं की आरती उतारना, पूजा करना
- भक्तों सहित धूप-दीप से सामूहिक इष्ट देव की याचक भाव से पूजा करना
Noun, Feminine
- the ceremony performed in the worship of Gods & goddesses by moving a lighted lamp or incense stick.
- ceremony performed in the worship of deity by moving a dish with lighted lamps, worship of deity by moving a dish holding lighted lamp circularly round the idol.
आरती के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- अभ्यर्थना दीप जलाकर
आरती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नीरांजन करने के लिए विशेष रूप से बनाया गया दीपक जिसमें हत्था भी होता है, आरती करते समय उस दीपक को देवता के समक्ष ऊपर नीचे, अगल-बगल घुमाना, एक धार्मिक कृत्य जो पूजा के समय किया जाता है
आरती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
आराध्य के सामने दीपक, कर्पूर या धूप आदि जलाकर बार-बार घुमाते हुए उनके सामने रखना, नीराजन का पात्र
उदाहरण
. कनकधार कर लिए आरती ब्रज भामिनि मिलि मंगल गायो । - वह स्तव या स्तोत्र जो आरती के समय पढ़ा जाए
आरती के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- देवमूर्ति के सामने कपूर, घी आदि की बत्ती मंडलाकार घुमाने की क्रिया; अन्य प्रतिष्ठित या प्रिय व्यक्ति के मंगल के लिए इसी प्रकार का दीप घुमाना; षोडशोपचार का एक अंग; दीप घुमाते समय गाया जाने वाला गीत, भक्ति पद; आरती दिखाने का पात्र
आरती के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- देवताकें दीपमाला चढ़ाएब
Noun
- offering candle light in worship.
आरती के मालवी अर्थ
- देवता की आरती करना, बोलना
अन्य भारतीय भाषाओं में आरती के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आरती - ਆਰਤੀ
गुजराती अर्थ :
आरती - આરતી
उर्दू अर्थ :
आरती - آرتی
कोंकणी अर्थ :
आरती
स्तोत्र
आरती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा