आसा

आसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'आशा', मन का यह भाव कि अमुक कार्य हो जाएगा या अमुक पदार्थ हमें मिल जाएगा
  • सोने चाँदी का डंड़ा जिसे केवल सजावट के लिये राजा महाराजों अथवा बरात और जुलूस के आगे चोबदार लेकर चलते है
  • बरात और जुलूस के आगे चोबदार द्वारा लेकर चला जाने वाला सोने या चाँदी का डंडा.

आसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशा, सोना, चाँदी,हुआ डंडा जिसको चौकीदार उत्सव में मढ़ा लेकर आगे आगे चलते हैं

आसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशा, उम्मीद

आसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशा, उम्मीद
  • उम्मीद, अप्राप्य के पाने की इच्छा,

आसा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशा , भरोसा

    उदाहरण
    . धरें याकी आसा याकों आसा धरे देखिये ।

  • तृष्णा

    उदाहरण
    . सेनापति जामैं जग आसा ही सौं भटकत ।

  • दण्ड

    उदाहरण
    . जोगी कैसी आसा पाइ रूप मानियतु है ।

आसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आशा, उम्मीद; इच्छा पूरी होने का विश्वास; अभिलाषा, कामना, (अ. अक्षा) सोना, चाँदी मढ़ा छोटा पुष्ट डंडा, दस्तअशा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा