आसार

आसार के अर्थ :

आसार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • symptom, sign
  • breadth of a wall

आसार के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिह्न, लक्षण, निशान

    उदाहरण
    . बारिश के आसार पाए जाते हैं।

  • चौड़ाई
  • मकान आदि बनाने के समय उसका वह मूल भाग जो दीवारों की दृढ़ता के लिए ज़मीन खोदकर और उसमें से दीवारों की जोड़ाई आरंभ करके बनाया जाता है, नींव, बुनियाद

    उदाहरण
    . आसार के मज़बूत रहने पर ही बहुमंज़िली इमारत बनाई जा सकती है।

  • खंडहर

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धारा, संपात, मूसलाधार वृष्टि
  • कौटिल्य के अनुसार लड़ाई में मित्र आदि से मिलने वाली सहायता
  • मेघमाला
  • हमला, हरुला आक्रमण
  • शत्रु की सेना को घेरने की क्रिया

आसार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशा, उम्मीद, भरोषा,मूसलधार वर्षा, शत्रु का घेरा डालना,आक्रमण, रसद आहार, मित्र राजा की सेना

आसार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिह्न, निशान. 2. किसी बात या व्यक्ति की भावी गतिविधि के लक्षण. 3. दीवार की चौड़ाई

आसार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिह्न, निशान, गतिविधि के लक्षण

Noun, Masculine

  • signs, impression, symptoms.

आसार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मूसलाधार वर्षा

आसार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लक्षण, दीवार की मोटाई

आसार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आसार , लक्षण
  • (दीवार की) चौड़ाई

आसार के मालवी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, चिह्न।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा