आसनी

आसनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आसनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट आसन

Noun

  • single seated mat.

आसनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा आसन, छोटा बिछौना, बैठने की छोटी चटाई, दरी, कुश या कपड़े का बना छोटा आसन

    उदाहरण
    . माँ अपनी पूजा की आसनी में किसी को बैठने नहीं देती।

आसनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आसनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा आसना, वह कम्बल का टुकड़ा जिस पर बैठ कर पूजा पाठ करते हैं

आसनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने की छोटी चटाई, दरी आदि

आसनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बैठने की वस्तु

आसनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चटाई, पूजा स्थल पर बैठने का आसन

आसनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा आसन

आसनी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूजा करने की चटाई;

    उदाहरण
    . पूजा खातिर राम आसनी पर बइठल बाड़े।

Noun, Feminine

  • mat for worshipping.

आसनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बैठने का छोटा बिछावन, पूजा आदि के लिए बैठने का विशेष रूप से बना ऊन, मूंज, कुश या सूत की चटाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा