aasann-bhuut meaning in english

आसन्न-भूत

आसन्न-भूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आसन्न-भूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • present perfect tense (in Grammar)

आसन्न-भूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूतकाल जो वर्तमान से मिला हुआ हो अर्थात् जिसे बीते थोड़े ही काल हुआ हो, क्रिया का वह रूप जिससे अभी-अभी निकट भूतकाल में क्रिया का होना प्रकट हो

    उदाहरण
    . ये बच्चा अभी-अभी यहाँ आया है।

  • (व्याकरण) भूतकालिक क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया की पूर्णता और वर्तमान से उसकी समीपता पाई जाए

    विशेष
    . सामान्य भूत की अकर्मक क्रिया के आगे कर्ता के वचन और पुरुष के अनुसार हूँ, है, हैं, हों लगाने से आसन्न-भूत क्रिया बनती है, पर सकर्मक क्रिया के आगे केवल कर्म के वचन के अनुसार 'है' या 'हैं' तीनों पुरुषों में लगता है।

    उदाहरण
    . मैं जा रहा हूँ, मैं आया हूँ, मैंने देखा है आदि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा