आषाढ़

आषाढ़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आषाढ़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चारिम मास

Noun

  • fourth month. See T.III.

आषाढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the fourth month of the Hindu calendar

आषाढ़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चांद्रमास जिसकी पूर्णिमा को पूर्वाषाढ़ नक्षत्र हो, जेष्ठ मास के पश्चात और श्रावण के पूर्व का महीना, असाढ़, भारतीय महीनों में ज्येष्ठ के बाद का और श्रावण के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के जून और जुलाई के बीच में आता है

    उदाहरण
    . आषाढ़ में अत्यधिक वर्षा के बावजूद किसान लोग खेती के कामों में लगे रहते हैं।

  • ब्रह्मचारी का दंड
  • पलाश, ढाक

आषाढ़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आषाढ़ के ब्रज अर्थ

आषाढ़

पुल्लिंग

  • दे० 'अषाढ़'

    उदाहरण
    . कहि 'केसवदास' आषाढ़ चल मैं न सुन्यों श्रुतिगाथ हूँ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा