आसिक

आसिक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

आसिक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रेमी

    उदाहरण
    . सो आसिक सब जगत सराहै।

आसिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lover, an inamorato

आसिक के हिंदी अर्थ

आशिक़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो प्रेम करे या किसी व्यक्ति, वस्तु आदि को चाहे या बहुत चाह या प्रेम रखे, प्रेम करने वाला मनुष्य, प्रेम में अनुरक्त व्यक्ति, चित्त से चाहने वाला मनुष्य, अनुरक्त पुरुष

    उदाहरण
    . मीता अपने आशिक़ के साथ फ़रार हो गई है।


विशेषण

  • जिसके दिल में किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के प्रति ख़ास जगह हो या उसकी चाहत हो, प्रेमी, आसक्त, चाहनेवाला, मोहित

    उदाहरण
    . रमेश क्रिकेट का आशिक़ है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा