aashram meaning in english
आश्रम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- hermitage
- abode
- one of the four stages in the life of caste Hindus (viz. brahmachary —as a student of the Vedas
- Grihasth —as a householder
- Va:nprasth —as abandoner of worldly things
- Sannya:s —as an anchorite)
आश्रम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ऋषियों और मुनियों का निवासस्थान , तपोवन, साधु संत के रहने की जगह , जैसे,—कुटी या मठ
उदाहरण
. वनवास के दौरान श्रीराम ने पंचवटी में अपना आश्रम बनाया । -
विश्रामस्थान , ठहरने की जगह
उदाहरण
. आश्रय दो आश्रयवासिनि, मेरी हो तुम्हीं सहारा । - विष्णु
- गुरुकुल
-
स्मृति में कही हुई हिंदुओं के जीवन की भिन्न भिन्न अवस्थाएँ , ये अवस्थाएँ चार है ब्रह्यमचर्य, गार्हस्थ्य, वानप्रस्थ और संन्यास
उदाहरण
. देहिं असीस भूमिसुर प्रमुदित प्रजा प्रमोद बढ़ाए । आश्रम धर्म वेद पथ पावन लोग चलाए । (शब्द॰) । . आश्रम व्यवस्था वैदिक युग में प्रचलित थी ।
आश्रम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआश्रम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआश्रम के ब्रज अर्थ
मानम
पुल्लिंग
-
हिन्दुओं के जोवन की स्मृति मान्य चार अवस्थाएँ–ब्रह्म- चर्य, गार्हस्थ्य, वानप्रस्थ और संन्यास
उदाहरण
. चारि बरन चहुँ आश्रमनि कहत सुनत सुख के० २१/८० -
कुटो, ऋषि-मुनियों के रहने का स्थान
उदाहरण
. मुनि-आश्रम सोभ धर्यो तिअहीं। भि० 1,३६/२२७ होइ । - घर
आश्रम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- परिवार, कुटुम्ब
- कुटी
- वर्ण
- व्यवसायानुसार जीवनधाराक अवस्था, ब्रह्मचर्य आदि
Noun
- household.
- hermitage.
- class status, varna
- any of the four stages of life.
आश्रम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा