आश्रित

आश्रित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आश्रित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • depending or relying on
  • enjoying the support of
  • hence आश्रिता (nf)

आश्रित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सहारे पर टिका हुआ, ठहरा हुआ, अवलंबित

    उदाहरण
    . यहि विधि जग हरि आश्रित रहई।

  • अपने भरण-पोषण आदि के लिए किसी दूसरे व्यक्ति के भरोसे पर रहने वाला, दूसरे का सहारा लेने वाला, अधीन, शरणागत

    उदाहरण
    . वह तो आपका आश्रित ही है; जैसे चाहिए, उसको रखिए।

  • सेवक, नौकर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्याय मत से आकाश और परमाणु नित्य द्रव्यों को छोड़ दूसरे अनित्य द्रव्यों का किसी न किसी अंश में एक दूसरे से साधर्म्य, आश्रितत्व, साधर्म्य

    विशेष
    . भिन्न-भिन्न नित्य द्रव्य परमाणूओं ही से बने हैं अतः रूपांतर होने पर भी उनमें किसी न किसी अंश में समानता रहेगी। पर नित्य द्रव्य पृथक् है इससे उनमें एक दूसरे से साधर्म्य नहीं।

  • अपनी सेवा कराने के लिए मूल्य देकर खरीदा हुआ व्यक्ति, दास, ग़ुलाम

आश्रित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आश्रित के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आश्रित , अवलम्बित
  • किसी के भरोसे रहने वाला
  • दास , गुलाम
  • सेवक , नौकर

आश्रित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अवलम्बित

Adjective

  • dependent.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा