आटा

आटा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - आटो

आटा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आटा , पिसा हुआ अन्न

आटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • flour

आटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी अन्न का चूर्ण, पिसान, चून, बुकनी
  • पिसा हुआ गेहूँ या जौ

    उदाहरण
    . गेहूँ के आटे की रोटी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है।


  • अटना क्रिया का भूतकालिक रूप

    उदाहरण
    . अगिलहिं कहँ पानी लेई बाँटा। पछिलहिं कहँ नहिं काँदौ आटा।

आटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आटा से संबंधित मुहावरे

आटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न का चूर्ण, पिसान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पच्चर, खोंसना, रोक

आटा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेहूँ, चना, जौ, मकई आदि को पीसकर तैयार किया हुआ चूर्ण, जिससे रोटियाँ, पूड़ियाँ आदि बनाई जाती हैं. 2. आटे की तरह भुरभुरी वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा