aatmgat meaning in hindi

आत्मगत

आत्मगत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आत्मगत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अंतरात्मा का, आंतरिक

    उदाहरण
    . बढ़ रहा था तेज तप का हुआ कृशतर गात। खिली मुख पर दीप्ति कोई आत्मगत अज्ञात।

  • अपने से संबंधित, अपने मन में उत्पन्न, मन के भीतर का, मानसिक

    उदाहरण
    . यह मेरा आत्मगत अनुभव है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाटक के पात्र का अपने ही मन में सोचना या विचार करना जिसे श्रोताओं को अवगत कराने के लिये ज़ोर-ज़ोर से कहना पड़ता है, स्वगत

आत्मगत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आत्मगत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • subjective
  • inner

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा