आत्मीय

आत्मीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आत्मीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining to self, one's own, intimate

आत्मीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो निज का या अपना हो या जिस पर अपना अधिकार हो, निज का, अपना, स्वकीय

    उदाहरण
    . राम मेरा आत्मीय मित्र है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • इष्ट मित्र या बहुत पास के सबंधी जिनके साथ अपनापन का व्यवहार होता हो, स्वजन, घनिष्ठ, अपना संबंधी, रिश्तेदार, इष्टमित्र, निकट का व्यक्ति

    उदाहरण
    . आत्मीयों को दुखी देखकर हम भी दुखी हो जाते हैं।

आत्मीय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आत्मीय के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अपना , स्वकीय
  • स्वजन , सम्बन्धी

आत्मीय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपन, स्वीय, निकट सम्बन्धबाला|

Adjective

  • one's own.

आत्मीय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा