aatmsaamarpaN meaning in english

आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आत्मसमर्पण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • surrender (of oneself)

आत्मसमर्पण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपने आप को किसी के हाथ सौंपने या पूरी तरह से किसी के वश में या अधीन हो जाने की क्रिया

    उदाहरण
    . आतंकवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।

  • एक प्रकार की भक्ति जिसके अंतर्गत भक्त अपने आप को या अपना सर्वस्व अपने आराध्य देव को समर्पित कर देता है
  • ईश्वर की भक्ति में अपने को समर्पित कर देना
  • किसी अपराधी का अपने को कानून के हवाले कर देना

अन्य भारतीय भाषाओं में आत्मसमर्पण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आतम-समरपण - ਆਤਮ-ਸਮਰਪਣ

गुजराती अर्थ :

आत्म-समर्पण - આત્મ-સમર્પણ

हथियार नीचे मुकवां - હથિયાર નીચે મુકવાં

उर्दू अर्थ :

ख़ुदसुपुर्दगी - خودسپردگی

इताअत - اطاعت

कोंकणी अर्थ :

आत्म-समर्पण

दिमी मोडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा