आततायी

आततायी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आततायी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आग लगाने वाला, उपद्रवी, आक्रमणकारी
  • विष देने वाला
  • वधोद्यत शस्त्रधारी
  • जमीन छीन लेने वाला
  • धन हरने वाला
  • स्त्री हरने वाला
  • क्रूर व्यक्ति, अत्याचारी, लोकपीड़क, संताप देने वाला व्यक्ति, अत्याचार करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . आततायी को सज़ा मिलनी ही चाहिए। . कंस एक आततायी शासक था।

आततायी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आततायी के ब्रज अर्थ

  • आग लगाने वाला
  • निदारुण अपराध करने वाला, अत्या- चारी
  • जहर देने वाला , धन, धरती, स्त्री का हरण करने वाला

आततायी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वध आदि पापकर्म कएनिहार

Noun

  • criminal, cruel/brutal person; spl one who commits murder and arson.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा