aavart meaning in braj
आवर्त के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- घूमना , चक्कर लगाना
-
भंवर
उदाहरण
. उठ सिंधु के ऐन आवर्त मानौं । -
वालकार का एक भेद
उदाहरण
. –ये आवर्त बखानिजे, केसवदास सुजान ।
आवर्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- a whirlpool
- densely populated place
- recurrent
आवर्त के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का रत्न, राजवर्त, लाजवर्द
उदाहरण
. ज्योतिषी ने उसे आवर्त्त जड़ी अँगूठी पहनने कहा है। -
वह लोक जिसमें हम प्राणी रहते हैं, संसार
उदाहरण
. आवर्त में जो भी पैदा हुआ है, उसे मरना है। -
एक प्रकार का खनिज पदार्थ, सोनामाखी
उदाहरण
. आवर्त का प्रयोग औषध के रूप में होता है।
संज्ञा
-
चार मेघाधिपों में से एक, मेघों के चार प्रकार के राजाओं में से ऐसा मेघ या बादल जिससे अधिक पानी बरसता है
उदाहरण
. इस वर्ष आवर्त का अभाव है। . आवर्त अत्यधिक वर्षा कराते हैं।
संज्ञा
-
जंतुओं के शरीर के ऊपर का वह स्थान जहाँ के रोएँ या बाल एक केन्द्र पर विशेष प्रकार से घूमे हुए हों, रोएँ की भँवरी
उदाहरण
. आवर्त शुभ और अशुभ का परिचायक होती हैं।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जल के बहाव में वह स्थान जहाँ पानी की लहर एक केंद्र पर चक्कर खाती हुई घूमती है, पानी का भँवर, घुमाव
उदाहरण
. वह नदी में नहाते समय आवर्त में फँसकर डूब गया। - किसी चिंता या विचार का रह-रहकर मन में आना
- घनी आबादी, बस्ती
विशेषण
- घूमा हुआ, मुड़ा हुआ
आवर्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआवर्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआवर्त के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भौउरि
Noun
- swirl, whirl pool.
आवर्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा