आयोजन

आयोजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आयोजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्यक्रम, समारोह

    उदाहरण
    . इस कृषि मेले के आयोजन की ज़िम्मेदारी मुझे दी गई है।

  • किसी काम के लिए पहले से किया जाने वाला प्रबंध, प्रबंध, बंदोबस्त, व्यवस्था, इंतज़ाम, तैयारी, सामग्री संपादन
  • उद्योग, प्रयत्न
  • किसी कार्य में लगाना, नियुक्ति
  • सामग्री, सामान
  • जोड़ना

आयोजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • convening
  • sponsoring
  • organising
  • planning

आयोजन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रबंध, उद्योग

आयोजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कार्य-विधिक पूर्व परिकल्पना
  • नेआर-भास. तेआरी. और आओना
  • अनुष्ठान, समारोह

Noun

  • plan, prospect.
  • organisation, preparation.
  • performance. celebration.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा