आयुष्मान

आयुष्मान के अर्थ :

आयुष्मान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having long life
  • blessed with longevity (this word is prefixed to the names of youngers to denote a wish for the addressee to be blessed with longevity)

आयुष्मान के हिंदी अर्थ

आयुषमान

विशेषण

  • अधिक आयु पाने वाला, जो बहुत दिनों तक जीता रहे, दीर्घजीवी, चिरजीवी

    उदाहरण
    . कुछ आयुष्मान ऋषि हिमालय की गुफाओं में रहते हैं।

  • नाटकों से सूत रथी को आयुष्मान कह कर संबोधन करते हैं, राजकुमारों को भी इसी शब्द से संबोधन करते हैं
  • फलित ज्योतिष के विष्कुंभ आदि 27 भेदों में से एक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिक आयु पाने वाला, दीर्घायु, चिरंजीवी

आयुष्मान के गढ़वाली अर्थ

आयुश्मान

विशेषण

  • दीर्घायु, चिरजीवन के लिए शुभकामना

Adjective

  • wishing long life, blessing long life.

आयुष्मान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दीर्घजीवी

आयुष्मान के मैथिली अर्थ

आयुष्मान्

  • चिरजीवी [ई अपनायें छोटक नामसे पूर्व शुभाशंसार्थ लगाओल जाइत अछि
  • 'blessed with long life', a benedictory epithet prefixed usually to the names of one's dear juniors.

अन्य भारतीय भाषाओं में आयुष्मान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जिउणजोगा - ਜਿਉਣਜੋਗਾ

गुजराती अर्थ :

चिरंजीवी - ચિરંજીવી

आयुष्यमान - આયુષ્યમાન

उर्दू अर्थ :

तवीलुलउम्र - طویل العمر

कोंकणी अर्थ :

आयुश्मान्

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा