abaa meaning in bundeli
अबा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी के बर्तन, खपरा व ईंट पकाने का भट्टा, आवा
अबा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंगे से मिलता जुलता एक प्रकार का पहिनावा
विशेष
. यह अंगे के बराबर या उससे कुछ अधिक लंबा होता है । यह ठीलाढ़ाला होता और सामने खुला होता है इसमें छह कलियाँ होती है और सामने केवल दो घुँड़ियाँ या तुमके लगने हैं । कोई कोई इसमें गरेवान भी लगाते हैं । यह पहनावा मुसमानों के समय से चला आता है ।
अबा के बघेली अर्थ
अव्यय
- अभी, अभी ही
अबा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अंगे से नीचा एक ढीला-ढाला वस्त्र विशेष, अचला, चोगा
पुल्लिंग
- दे० 'अवाँ'
अबा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा