अबर

अबर के अर्थ :

अबर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अन्य, और, दूसरा

    उदाहरण
    . सरिता सिंधु अनेक अबर सखी बिलसत पति सहज सनेह ।

  • जिसमें बल या शक्ति न हो
  • अबल, निबल

    उदाहरण
    . ये अबर पीर जबर सबर बिन मरुँ ।

  • अश्रेष्ठ, अव्यंग्य, अधम

    उदाहरण
    . इहाँ उछाह वाक्य तें काव्य होता है ।

  • दुबैल, कमजोर, वि० = अपर (दुसरा), क्रि०वि० इस बार, पुं० [फा० अब] वादल, मेघ
  • निर्बल, शक्ति-हीन

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादल

    उदाहरण
    . अगर यों जान जिंदगानी । अबर ओला घुले पानी ।

अबर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घटा छाना, बादल घिरना, सम्भवतः फारसी अब, संस्कृत अभ्र-अब-आलूद-बादलों का घिरना, अभ्रपथ-वायुमण्डल या गुब्बारा, अभ्रकण-बादलों को छूता हुआ (आप्टे)

अबर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निर्बल , शक्तिहीन , दुर्बल, नं० २/६४ कमजोर

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • दे० 'अवर'
  • इस बार

पुल्लिंग

  • दे० 'अभ्र

अबर के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • कमजोर;

Adjective

  • weak, strengthless.

अबर के मगही अर्थ

विशेषण

  • कमजोर, अबल, साधनहीन, अब्बर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा