अभाव

अभाव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभाव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कमी, खगता
  • दुर्लभता
  • अनस्तित्व, असत्ता, अनुपलब्धि

Noun

  • lack, want.
  • scarcity.
  • absence, non-existence.

अभाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • want, dearth, deficiency, shortage, lack

अभाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्ता या अस्तित्व के न होने की अवस्था या भाव, उपस्थित या विद्यमान न होने की अवस्था या भाव, असत्ता, अनस्तित्व, नेस्ती, अविद्यमानता, न होना

    उदाहरण
    . वेदानुसार दृश्य जगत की अभाव को स्वीकार पाना कठिन होता है।

  • आधुनिक नैयायिकों के मत के अनुसार वैशेषिक शास्त्र में सातवाँ पदार्थ
  • त्रुटि, टोटा, कमी, घाट

    उदाहरण
    . अपने अभाव की जड़ता में वह रह न सकेगा कभी मग्न।

  • नाश, मृत्यु, लोप, अंतरिक्ष, अंतर्धान
  • कुभाव, दुर्भाव, विरोध

    उदाहरण
    . हम तिनकौ बहु भाँति खिझावा। उनके कबुहुँ अभाव न आवा।


विशेषण

  • भावरहित, स्नेहरहित, लोप, अंतरिक्ष, अंतर्धान

अभाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमी

अभाव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • असत्ता, अनस्तित्व, अविद्यमानता, न होना
  • आधुनिक नैयायिकों के मत के अनुसार वैशेषिक शास्त्र में सातवाँ पदार्थ, (कणादकृत सूत्रग्रंथ में द्रव्य, गुण, कर्म, सामान्य, विशेष और समवाय, इन छ: पदार्थ के अलावा अभाव माना गया है) अभाव पाँच प्रकार का है, यथा (क) प्रागभाव (ख) प्रध्वंसाभाव (ग) अन्योन्या
  • टोटा, त्रुटि, कमी, घाटा

विशेषण

  • भाव-रहित, स्नेह-रहित, लोप, अंतरिक्ष, अंतर्धान

पुल्लिंग

  • कुभाव, दुर्भाव, विरोध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा