अभंग

अभंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभंग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो विभक्त न हो, न टूटा हुआ, न टूटने वाला, अखंड, अटूट, पूर्ण

    उदाहरण
    . जनता की सेवा का व्रत मैं लेता अभंग।

  • जिसका कभी नाश न हो या सदा बना रहने वाला, अनाशवान्, न मिटने वाला

    उदाहरण
    . आदि, मध्य अरू अंत लौं, अबिहड़ सदा अभंग। कबीर उस करता की सेवग तजै न संग।

  • जिसका क्रम न टूटे, लगातार

    उदाहरण
    . प्रिये, प्रिये उत्तर दो मैं ही करता नहीं पुकार अभंग। . यह उनकी अभंग रचना है।

  • जो भंग या नष्ट न किया जा सके, जिसका दर्प भंग न हुआ हो, अपराजित, सुदृढ़

    उदाहरण
    . निपट अभंग गढ़ कोट सब हारे तैं।

  • जो भंग या भग्न न हुआ हो, जिसका नाश न हो, अटूट, मज़बूत, ताक़तवर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत में एक प्रकार का ताल जिसमें एक लघु, एक गुरू और दो प्लुत मात्राएँ होती हैं
  • एक प्रकार का पद या भजन जिनका व्यवहार मराठी में होता है

    उदाहरण
    . तुकाराम के अभंग।

  • एक श्लेष जिसमें शब्द को विभक्त किए बिना ही दूसरा अर्थ प्रकट हो, अर्थश्लेष
  • भंग या पराजय का अभाव
  • काव्य रचना का एक प्रकार जो अक्षर छंद है

    उदाहरण
    . तुकाराम के अभंग महाराष्ट्र की धरोहर हैं।

अभंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unbroken, unimpaired
  • unbreakable, the one who didn't destroyed, powerful, strong

अभंग के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, पुल्लिंग

  • जो भंग या भग्न न हुआ हो , अखंड, सम्पूर्ण
  • अनाशवान्, न मिटने वाला
  • जिसका क्रम न टूटे, लगातार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत में एक ताल जिसमें एक लघु, एक गुरु और दो प्लुत मात्राएँ होती हैं

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, निरंतर
  • सदैव

अभंग के मैथिली अर्थ

अभङ्ग

विशेषण

  • अखंडित

Adjective

  • intact, unbroken.

अभंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा