अभरन

अभरन के अर्थ :

अभरन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खाली , रिक्त ; जिसकी प्रतिष्ठा या मान नष्ट कर दिया गया हो , अपमानित

अभरन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मानव निर्मित वह वस्तु जिसके धारण करने से किसी की शोभा बढ़ जाती है, आभरण

    उदाहरण
    . इतनौ सुनत मगन ह्वै रानी बोलि लए नँदराई। सूरदास कंचन के अभरन लै झगरिनि पहिराई।

  • खाली, रिक्त

    उदाहरण
    . छर छरिय बान छकि छंछाटिय, भरिय पत्र अभरन भरिय-चंदबरदाई।

  • भोजन, वस्त्र आदि देकर जीवन रक्षा करने की क्रिया

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • जिसकी प्रतिष्ठा या मान नष्ट कर दिया गया हो, अपमानित, दुर्दषाग्रस्त

    उदाहरण
    . उस बात की कसक हमारे मन से नहीं जाती जो बलराम ने तुम्हें अभरन किया था।

अभरन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमूल्य वस्तु, अमृत तुल्य पदार्थ, बहुमूल्य प्रतीक

अभरन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शोभा, सुंदर; शोभा बढ़ाने वाली वस्तु, दे. 'सभाखन', आभूषण

अभरन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गहना

Noun

  • ornament.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा